वरुण कुमार शर्मा | मुजफ्फरनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर में पंजाब नेशनल बैंक की हनुमान चौक शाखा में एक विवादास्पद घटना सामने आई है। शाखा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें जमीन पर पड़ी मिलीं।
दो नागरिकों विनय पवार और दीपक पुंडीर ने इस घटना की तस्वीरें खींचकर शिकायत दर्ज कराई। शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने इस मामले में बैंक गार्ड अशोक कुमार को निलंबित कर दिया। अशोक कुमार एक सेवानिवृत्त सैनिक हैं।

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि शाखा प्रबंधक मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रबंधक ने शिकायतकर्ताओं को ‘अवांछित तत्व’ बताने का प्रयास किया।

विनय पवार और दीपक पुंडीर ने एसएसपी से मिलने का निर्णय लिया है। वे मामले की निष्पक्ष जांच और सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग करेंगे। उनका कहना है कि यह पता लगाना जरूरी है कि तस्वीरें कब से जमीन पर पड़ी थीं। उन्होंने गार्ड का निलंबन तत्काल रद्द करने की मांग की है। साथ ही यदि जांच में प्रबंधक दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

