Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारपीएम मोदी का मोतिहारी में छठा दौरा: 18 जुलाई को गांधी...

पीएम मोदी का मोतिहारी में छठा दौरा: 18 जुलाई को गांधी मौदान में करेंगे जनसभा, 3 लाख लोगों के जुटने की संभावना – Motihari (East Champaran) News



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई 2025 को मोतिहारी का दौरा करेंगे। यह उनके कार्यकाल का मोतिहारी में छठा दौरा होगा। इसे भाजपा ने ऐतिहासिक और जनभावनाओं से जुड़ा बताया है। शुक्रवार को मोतिहारी में बीजेपी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान भाजपा

.

PM का एक ही जिले में 6 बार आना रिकॉर्ड – मंगल पांडेय

मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि “किसी प्रधानमंत्री का एक ही जिले में छह बार आना अपने आप में रिकॉर्ड है। कांग्रेस की सरकार में जहां प्रधानमंत्री पूरे बिहार में भी मुश्किल से छह बार आए, वहीं पीएम मोदी का यह छठा दौरा सिर्फ मोतिहारी का है।”

उन्होंने कहा कि यह दौरा बिहार के प्रति प्रधानमंत्री के लगाव और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

3 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 18 जुलाई को होने वाला यह कार्यक्रम अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि “करीब 3 लाख लोगों की भागीदारी की संभावना है और यह ‘मोदी की गारंटी’ की जनस्वीकृति का प्रतीक होगा।”

तेजस्वी यादव की टिप्पणी पर भाजपा का हमला

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा एक पत्रकार पर की गई विवादास्पद टिप्पणी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं, जो बिना संसाधन के भी जनता के सवाल उठाते हैं। उनका अपमान पूरे लोकतंत्र का अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments