Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यराजस्तानबरवाड़ा में किन्नरों के दो गुटों में संघर्ष: पत्थरबाजी कर कार...

बरवाड़ा में किन्नरों के दो गुटों में संघर्ष: पत्थरबाजी कर कार तोड़ी, पुलिस ने मौके पर कई किन्नर पकड़े – Sawai Madhopur News



मौके पर क्षतिग्रस्त कार और जमा भीड़।

चौथ का बरवाड़ा एरिया में किन्नरों की उगाई के लिए पिछले कई दिनों से दो गुटों में लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर रविवार सुबह करीब 9:00 बजे चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर जोरदार संघर्ष देखने को मिला। यहां एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला करते हु

.

दोनों गुट बरवाड़ा को बता रहे अपना क्षेत्र

चौथ का बरवाड़ा में एक गुट पूजा बाई किन्नर का है और दूसरा देवली की पायल एवं अन्य किन्नर का है। दोनों ही गुट का कहना है की चौथ का बरवाड़ा उनका क्षेत्र है। वह यहां पर शादी विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्यों में उपहार पाने का हकदार है। इसी को लेकर रविवार को सुबह पूजा गुट चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक दुकान पर दूसरे गुट के लोगों फोन कर जान से मारने एवं मारपीट की धमकी दी गई। जिसकी रिपोर्ट लिखवाने वह थाने पहुंचीं। इसी दौरान मौके पर दूसरा गुट भी आ गया और यह संघर्ष देखने को मिला।

पथराव से अफरातफरी मची

लोगों ने बताया कि इस दौरान आपस में मारपीट हो गई। पूजा किन्नर की गाड़ी को तोड़ दिया गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने के बाद मारपीट तो रुक गई, लेकिन हंगामा जारी रहा। इस दौरान पूजा गुट ने बताया कि वह वर्षों से चौथ का बरवाड़ा आती है और पायल एवं अन्य उन्हें जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पायल एवं अन्य किन्नर का कहना है कि यह क्षेत्र उनका है। बाद में चौथ का बरवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में लिया है। साथ ही दोनों पक्षों के लोगों को मौके से पकड़कर पुलिस थाना लेकर गई है। दूसरी ओर हंगामा तोड़फोड़ एवं पतराव को लेकर ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्षों को बुलाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments