Tuesday, November 4, 2025
Homeबॉलीवुडबॉलीवुड के वो 8 भाई-बहन, जिनमें जमीन-आसमान का है अंतर, एक बना...

बॉलीवुड के वो 8 भाई-बहन, जिनमें जमीन-आसमान का है अंतर, एक बना धन्नासेठ तो दूसरे को नहीं जानता जमाना


Last Updated:

बॉलीवुड में ऐसी कई भाई बहन की जोड़ियां हैं जिनमें से एक लाइमलाइट में रहता है तो एक को तो लोग जानते ही नहीं. तो चलिए आज आपको ऐसी ही भाई बहन की जोड़ियों से रूबरू करवाते हैं.

बॉलीवुड में कई भाई बहन की जोड़ियां हैं. मगर कुछ भाई बहन ऐसे भी हैं जिनमें जमीन आसमान का अंतर है. एक फेमस हुआ तो एक गुमनाम. इस लिस्ट में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, सुष्मिता सेन, दीपिका पादुकोण से लेकर रणवीर सिंह का नाम शामिल हैं. जिनके भाई-बहन के बारे में फैंस नहीं जानते हैं. चलिए आज इन्हीं भाई-बहन की जोड़ियों से रूबरू करवाते हैं.

शाहरुख खान की बहन: बॉलीवुड के किंग खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर हैं. मगर उनकी बहन को दुनिया नहीं जानती हैं. एक्टर की बहन का नाम शहनाज लालारुख खान हैं. वह लाइमलाइट से कतई दूर रहती हैं. कहते हैं कि वह भाई के साथ मन्नत में ही रहती हैं.

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान: सैफ अली खान की दो बहनें हैं एक सोहा अली खान और दूसरी सबा अली खान. सबा फिल्मों का हिस्सा नहीं हैं. वह ज्वैलरी डिजाइनर हैं. मगर वह बहन भाई की तरह इतनी फेमस नहीं हो पाईं.

दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण: दीपिका पादुकोण की कार्बन कॉपी अनीशा भी मीडिया और चकाचौंध से दूर रहती हैं. वह पेशे से गोल्फ खेलती हैं. उन्होंने बहन की तरह बॉलीवुड को नहीं बल्कि खेल के मैदन को करियर के रूप में चुना.

पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट: महेश भट्ट की दोनों बेटिया आलिया और पूजा भट्ट को तो हर कोई जानता है. मगर उनके बेटे राहुल भट्ट को बेटियों की तरह वो फेम नसीब नहीं हुआ. वह बिग बॉस 4 में भी नजर आए थे. वह एक्टर के साथ साथ फिटनेस ट्रेनर हैं.

रणवीर सिंह की बहन रितिका भवनानी: रणवीर सिंह ने तो बॉलीवुड में अपनी जगह डेब्यू के साथ ही पक्की कर ली थी लेकिन उनकी बहन रितिका इस लाइमलाइट का हिस्सा नहीं हैं.

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा: ग्लोबल आइकन प्रियंका के भाई सिद्धार्थ भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. जो एक ट्रेंड शेफ हैं. उन्होंने स्विट्जरलैंड से पढ़ाई की.

सुष्मिता सेन के भाई: सुष्मिता सेन ने पूरी दुनिया में अपना दमखम दिखाया है. मगर उनके भाई राजीव सेन वैसा रुत्बा कायम नहीं कर पाए. राजीव भी एक्टर हैं, मगर बहन जैसी पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाए.

ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय: ऐश्वर्या राय ने दुनियाभर में खूब नाम कमाया है. मगर उनके भाई आदित्य को वो रुत्बा नसीब नहीं हुआ. वह भी बहन की तरह फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं. साल 2003 में उन्होंने दिल का रिश्ता फिल्म बनाई थी जो कि चली नहीं. वह मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में काम करते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

बॉलीवुड के 8 भाई-बहन, जिनमें जमीन-आसमान का है अंतर, 1 धन्नासेठ तो दूसरा गुमनाम



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments