भोजपुर के नवादा थाना पुलिस ने माले नेता से लूटकांड में मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पिछले एक साल से फरार चल रहा था। मौला बाग वार्ड नंबर-12 से प्रीतम मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है।
.
35 हजार की हुई थी लूट
31 मई 2024 को जवाहर टोला निवासी माले नेता दिलराज प्रीतम उर्फ गुड्डू चुनाव से संबंधित काम करके घर लौट रहे थे। इस दौरान केजी रोड स्थित किराना स्टोर के पास चार अज्ञात लोगों ने बाइक रोक लिया। हथियार से सिर पर मारकर घायल कर दिया। बैग से 35 हजार रुपए और डॉक्यूमेंट्स लूट लिए। जिसके बाद पीड़िता ने FIR दर्ज कराई थी।
माले नेता दिलराज प्रीतम उर्फ गुड्डू(फाइल तस्वीर)
विशेष छापेमारी अभियान में 42 पकड़े गए
एसपी राज के आदेश पर जिले में आरोपियों की गिरफ्तारी और शराब बरामदगी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी अभियान में 42 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। हत्याकांड में दो, रंगदारी में एक, एनडीपीएस एक्ट में एक, हत्या के प्रयास में 15 और वारंट में आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
19 अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा गया। करीब 127 लीटर देसी और 234 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसके अलावा 20 जमानतीय ,50 अजमानतीय और 10 कुर्की वारंटों का निष्पादन किया गया। 333 वाहनों की जांच की गई। एक लाख 82 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।

