Tuesday, November 4, 2025
Homeराज्यबिहारसमस्तीपुर में करंट लगने से किसान की मौत: चारा लाने खेत...

समस्तीपुर में करंट लगने से किसान की मौत: चारा लाने खेत पर गए थे, झटका लगते ही जमीन पर गिर पड़े – Samastipur News


समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में करंट लगने से किसान की मौत हो गई। पशु के लिए चारा लाना खेत पर गए थे। इस दौरान करंट की चपेट में आ गए। मृतक की पहचान अर्जुन राय(58) के तौर पर हुई है। घटना बोचहा गांव की है।

.

मृतक के बेटे अनिल कुमार राय ने बताया कि पिताजी रोज शाम चारा लाने के लिए अपने खेत पर जाते थे। मंगलवार शाम पटोरी से लौटने के बाद चारा लाने गए थे। खेत से लौटते समय बिजली के तार के संपर्क में आ गए। झटका लगते ही जमीन पर गिर पड़े। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

काफी देर तक जब घर नहीं लौटे तो परिवार के सदस्य खोजबीन के लिए निकले। खेत में डेड बॉडी मिली। चंमथा के रंजीत दास ने फसल को बचाने के लिए अपने खेत को तार से घेर रखा था। रात में बिजली प्रवाहित करते थे, लेकिन मंगलवार को शाम में ही कर दिया था।

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

आवेदन के आधार पर की जाएगी कार्रवाई

वहीं, मोहिउद्दीन नगर थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पीड़ित परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments