Monday, November 3, 2025
Homeराज्यबिहारसहरसा में 17 वर्षीय किशोरी की जहर खाने से मौत: 12वीं...

सहरसा में 17 वर्षीय किशोरी की जहर खाने से मौत: 12वीं की छात्रा 2 बजे निकली थी कोचिंग के लिए,पिता बोले-वो जहर नहीं खा सकती – Saharsa News


सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में जहर खाने से 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.

मृतका की पहचान तरियामा वार्ड नंबर चार निवासी रविंद्र कुमार शर्मा की बेटी रूबी कुमारी के रूप में हुई है। रूबी इंटर की छात्रा थी और अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। रविवार दोपहर करीब 2 बजे वह कोचिंग के लिए घर से निकली थी।

अस्पताल में भर्ती युवती।

निजी से सदर अस्पताल किया रेफर

इसके बाद परिजनों को सूचना मिली कि, रूबी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उसे पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया, लेकिन रविवार शाम उसकी मौत हो गई।

डॉक्टर बोले, पॉइजनिंग का मामला

मृतका के पिता रविंद्र कुमार शर्मा ने आशंका जताई है कि, उनकी बेटी ने खुद जहर नहीं खाया, बल्कि उसे जहर खिलाया गया है। सहरसा सदर अस्पताल के डॉ. मधुर कृष्णा ने बताया कि यह पॉइजनिंग का मामला था और मरीज को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था।

सिमरी बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने कहा कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments