समस्तीपुर में पेशी के दौरान 5 बदमाश सुरक्षाकर्मियों को धक्का देकर कोर्ट के हाजत से फरार हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने एक को खदेड़कर पकड़ लिया। सभी लूट मामले में आरोपी थे।
.
फरार बदमाशों की पहचान वैशाली के राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हैदर, भगवानपुर सहदा गांव के अरविंद सहनी, मुजफ्फरपुर के मुंगौली निवासी मनीष कुमार, इसी गांव के मनजीत कुमार के तौर पर हुई है। सुरक्षा गार्ड ने वैशाली के दौलतपुर चांदी निवासी नागेंद्र महतो को पकड़ लिया।
इसी हाजत से भागे बदमाश।
तलाशी अभियान जारी
मामले की सूचना एएसपी संजय पांडे मौके पर पहुंचे। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए शहर में नाकेबंदी की गई है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

