Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशधार में आमने-सामने टकराईं बाइक, तीन की मौत: एक घायल; मरने...

धार में आमने-सामने टकराईं बाइक, तीन की मौत: एक घायल; मरने वालों में 2 लगे भाई, ड्यूटी करने जा रहे थे – Dhar News


धार जिले के धीरावरा गांव के पास देदला फाटे पर गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो सगे भाई शामिल हैं। हादसा दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर से हुआ। एक अन्य युवक गंभीर रूप घायल है, जिसका उपचार जारी है।

.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा एक निजी स्कूल के सामने हुआ, जब दिलावरा गांव निवासी दो सगे भाई शुभम पिता संतोष और शिवम पिता संतोष बाइक से रात की ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक और घायल युवक ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस को मौके से मिले मोबाइल के जरिए मृतकों की पहचान में मदद मिली।

सीएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शुभम और शिवम दोनों पास के पेट्रोल पंप पर काम करते थे। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला अस्पताल पहुंच गए थे। शुक्रवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

डॉ. अभिषेक बुंदेला के अनुसार, हादसे में कुल चार घायलों को लाया गया था, जिनमें तीन की मौत हो चुकी है। एक का इलाज चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, शवों को पीएम के लिए भिजवाया।

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई थी।

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments