Last Updated:
CISF DG Retirement: सीआईएसएफ के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी के रिटायमेंट को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है. क्या हैं ये रोचक चर्चाएं, जानने के लिए पढ़ें आगे…
आपको बता दें कि 28 अगस्त 2024 को सीआईएसएफ महानिदेशक का पदभार संभालने वाले बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने सर्विस एक्सटेंशन के लिए अप्वाइंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) और गृह मंत्रालय में आवेदन दिया है. यह खबर जैसे ही बाहर आई, सुरक्षाबल में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. अब हर कोई एक दूसरे से यही सवाल पूछ रहा है- ‘क्या बडे़ साहब को एक्सटेंशन मिलेगा.’
सवाल यह भी है कि उन्हें सर्विस एक्टेंशन मिला तो क्या होगा? यदि नहीं मिला तो क्या उन्हें केंद्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. इन सवालों को लेकर सबकी अपनी अलग-अलग राय भी है. हर कोई बीते एक साल के अपने अनुभव के आधार पर अपना जवाब तय कर रहा है. वहीं, कैडर अफसरों के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने के बाद सीआईएसएफ में जिस तरह का माहौल बना है, उसने इस सवाल की बेचैनी को काफी हद तक बढ़ा दिया है. शायद यही वजह है कि सीआईएसएफ कैडर के ज्यादातर अफसर अब केंद्र सरकार की तरफ आस भरी निगाहों से देख रहे हैं.
क्या बड़े साहब को एसीसी से मिलेगा कोई बड़ा गिफ्ट?
क्या बड़े साहब को अप्वाइंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) से कोई बड़ा गिफ्ट मिलेगा? ना केवल यह सवाल, बल्कि इसका जवाब भी बड़ा रोचक है. यदि आप सिर्फ पैरामिलिट्री फोर्सेस की बात करें तो सीआईएसएफ के वर्तमान महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी 30 सितंबर 2025 को रिटायर हो रहे हैं. एसएसबी अमृत मोहन प्रसाद 31 अगस्त 2025, बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी आईटीबीपी महानिदेशक राहुल राशगोत्रा भी 30 सितंबर 2025 और 30 नवंबर 2025 को रिटायर हो रहे हैं. अब सीआईएसएफ में सट्टा इस बात पर है कि एक-दो महीने के अंतरात में रिटायर होने वाले ऑफिसर्स में केंद्र के करीब सबसे अधिक कौन है और किसको सेवा विस्तार मिलेगा.
आईबी चीफ को हाल में मिला है सेवा विस्तार
आपको बता दें कि बीते महीने इस बात को लेकर चर्चा बहुत तेज थी कि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर रहे संजय अरोड़ा को सेवा विस्तार मिलेगा. लेकिन 31 जुलाई 2025 को उनके रिटायर होने के साथ इन चर्चाओं को विराम लग गया. वहीं, केंद्र सरकार ने हाल में ही आईबी चीफ तपन कुमार डेका को एक साल का सेवा विस्तार दिया है, जो 30 जून 2025 से लागू हो चुका है. ऐसे में, सेवा विस्तार का ऊंच चार में से किस ऑफिसर के पाले में बैठेगा, इसको लेकर भी अटकलें लगाईं जा रही हैं. अब देखना यह है कि सीआईएसएफ में क्या होता और सीआईएसएफ कैडर अफसरों की मुराद किस हद तक पूरी होती है.

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें



