Last Updated:
शंकर महादेवन मुंबई में ‘मालगुडी’ रेस्त्रां श्रृंखला शुरू करेंगे, जो चेम्बूर, बोरीवली और लोअर परेल में होंगे. फराह खान ने उनके घर जाकर मुलाकात की और शंकर ने खाना पकाने का कौशल दिखाया.
शंकर महादेवन के घर पहुंची फराह खान. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)मुंबई. मशहूर गायक और संगीतकार शंकर महादेवन अब मुंबई में रेस्त्रां श्रृंखला शुरू करने जा रहे हैं. ये रेस्त्रां मशहूर लेखक आर. के. नारायण के काल्पनिक शहर ‘मालगुडी’ से प्रेरित होंगे. रेस्त्रां मुंबई के प्रसिद्ध इलाकों जैसे चेम्बूर, बोरीवली और लोअर परेल में खोले जाएंगे. हाल ही में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान अपने यूट्यूब चैनल के लिए शंकर महादेवन के घर गई थीं. वहां उन्होंने शंकर महादेवन की पत्नी संगीता शंकर महादेवन और उनके बेटे सिद्धार्थ और शिवम से मुलाकात की. इस दौरान शंकर ने अपने खाना पकाने के कौशल का प्रदर्शन किया और मेहमानों के लिए पोटली प्रॉन और थेचा बनाया.
शंकर ने बताया कि वे इस महीने (अगस्त) में रेस्त्रां श्रृंखला खोलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उनके रेस्त्रां ‘मालगुडी’ के मेनू में शामिल सभी व्यंजन उनके चुने गए हैं. मालगुडी के तीन रेस्त्रां होंगे, जो मुंबई के चेम्बूर, बोरीवली और लोअर परेल में खोले जाएंगे. शंकर महादेवन ने कहा, “हम यहां मुलबगल डोसा पेश करेंगे, जिसकी रेसिपी 100 साल पुरानी है. मेरा यकीन है कि आप इसे पहली बार चखेंगे.”
View this post on Instagram

