Monday, December 1, 2025
HomeदेशPM Modi-Starmer Meeting Live: स्टार्मर से मिले पीएम मोदी, फिनटेक फेस्ट को...

PM Modi-Starmer Meeting Live: स्टार्मर से मिले पीएम मोदी, फिनटेक फेस्ट को करेंगे संबोधित


Last Updated:

PM Modi-Starmer Meeting Live: पीएम मोदी और कीर स्टार्मर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी, व्यापार, निवेश और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. स्टार्मर दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं.

ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर दो दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं.

PM Modi-Starmer Meeting Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय भारत दौरे पर आए ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की है. यह मुलाकात मुंबई में राजभवन में हुई. ये दोनों नेता फिर से जियो वर्ल्ड सेंटर में मिलेंगे. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं और व्यापार एवं निवेश के प्रमुख आधार स्तंभों में की गई पहलों में प्रगति का जायजा लेंगे. प्रधानमंत्री बुधवार से दो दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं. स्टार्मर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद बुधवार को अपनी पहली भारत यात्रा पर मुंबई पहुंचे थे. दोनों नेता बृहस्पतिवार को भविष्य की भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी के एक केंद्रीय स्तंभ के रूप में भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर व्यवसायों एवं उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.

October 9, 2025 10:29 IST

PM Modi-Starmer Meeting Live: राजभवन में स्टार्मर से मिले पीएम मोदी

PM Modi-Starmer Meeting Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से गुरुवार सुबह मुंबई के राजभवन में मुलाकात की. स्टार्मर दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं.

October 9, 2025 10:22 IST

PM Modi-Starmer Meeting Live: पीयूष गोयल ने स्टार्मर से मुलाकात की, व्यापार साझेदारी पर चर्चा

PM Modi-Starmer Meeting Live: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की और इस चर्चा को आनंददायक बताया. दोनों नेताओं ने भारत-यूके व्यापार और आर्थिक संबंधों को गहरा करने के उपायों पर चर्चा की, जिसका लक्ष्य दोनों देशों के लिए पारस्परिक विकास और समृद्धि है.

October 9, 2025 08:53 IST

PM Modi-Starmer Meeting Live: फिनटेक में दिग्गज टेक कंपनियां ले रही भाग

PM Modi-Starmer Meeting Live: फिनटेक फेस्ट में भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय संस्थानों में सिंगापुर का ‘मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर’, जर्मनी का ‘ड्यूश बुंडेसबैंक’, ‘बैंक डी फ्रांस’ और ‘स्विस फाइनेंशियल मार्केट सुपरवाइजरी अथॉरिटी’ (एफआईएनएमए) जैसे प्रसिद्ध नियामक शामिल हैं. उनकी भागीदारी वित्तीय नीति संवाद और सहयोग के वैश्विक मंच के रूप में जीएफएफ के बढ़ते कद को रेखांकित करती है.

October 9, 2025 07:57 IST

PM Modi-Starmer Meeting Live: फिटनेक फेस्ट में शामिल होंगे 1 लाख से अधिक प्रतिभागी

PM Modi-Starmer Meeting Live: इस फिनटेक फेस्ट में 75 से अधिक देशों से 1,00,000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिससे यह दुनिया के सबसे बड़े फिनटेक (वित्तीय कार्यों में प्रौद्योगिकी का उपयोग) सम्मेलनों में से एक बन जाएगा. इस आयोजन में लगभग 7,500 कंपनियां, 800 वक्ता, 400 प्रदर्शक और भारतीय तथा अंतरराष्ट्रीय क्षेत्राधिकारों का प्रतिनिधित्व करने वाले 70 नियामक भाग लेंगे.

October 9, 2025 07:55 IST

PM Modi-Starmer Meeting Live: ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में हिस्सा लेंगे दोनों नेता

PM Modi-Starmer Meeting Live: बृहस्पतिवार को दोनों नेता जियो वर्ल्ड सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट(जीएफएफ) के छठे संस्करण में भी हिस्सा लेंगे और इस अवसर पर लोगों को संबोधित करेंगे. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 दुनिया भर के नवप्रवर्तकों, नीति निर्माताओं, केंद्रीय बैंकरों, नियामकों, निवेशकों, शिक्षाविदों और उद्योग जगत के नेताओं को एक साथ लाने वाला कार्यक्रम है.

homenation

Live: स्टार्मर से मिले पीएम मोदी, फिनटेक फेस्ट को करेंगे संबोधित



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments