Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यराजस्तानम्यांमार-थाईलैंड में फंसे 500 भारतीय युवाओं को करवाया रिहा: विदेशों में...

म्यांमार-थाईलैंड में फंसे 500 भारतीय युवाओं को करवाया रिहा: विदेशों में जॉब का झांसा देकर था बुलाया, साइबर फ्रॉड गैंग ने बनाया था बंधक – Jaipur News



केन्द्रीय गृह विभाग इंटरपोल के जरिए चलाए अभियान के तहत म्यांमार-थाईलैंड में फंसे 500 भारतीय युवाओं को रिहा करवाया गया है। विदेशों में जॉब दिलाने का झांसा देकर भारतीय युवाओं को बुलाया गया था। साइबर फ्रॉड गैंग ने म्यांमार-थाईलैंड बुलाकर भारतीय युवाओं क

.

विदेशों में अच्छी कंपनियों में जॉब दिलाने का झांसा देकर म्यांमार-थाईलैंड बुलाकर साइबर ठगी कराने के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए करीब 500 भारतीय युवाओं को रिहा करवा गया है। इनमें से प्रथम फेज में गुरुवार रात को 270 युवा भारत लौट आए। इनमें राजस्थान के 16 जने शामिल थे, जिन्हें शुक्रवार को जयपुर लाया गया।

जयपुर लाने के बाद पूछताछ के बाद शुक्रवार रात को संबंधित जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। गौरतलब है कि साइबर ठगी करने के वाले बड़े गिरोह के कब्जे में बंधक भारतीय युवाओं को छुड़ाने के लिए केन्द्रीय गृह विभाग इंटरपोल के जरिए अभियान चला रखा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments