Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यराजस्तानमासूम बोली-पापा कल एग्जाम है, फ्रैक्चर हो गया, कैसे दूंगी?: पाली...

मासूम बोली-पापा कल एग्जाम है, फ्रैक्चर हो गया, कैसे दूंगी?: पाली में हुए हादसे में पेट के ऊपर से गुजरा था जीप का पहिया, हॉस्पिटल में भर्ती – Pali (Marwar) News


पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती 10वीं की स्टूडेंट बाटू कुमारी।

पाली में सोमवार को सवारियों से भरी जीप पहिया निकलने से बेकाबू होकर खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं सहित 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 घायल हो गए, इनमें एक 14 साल की मासूम बाटू कुमारी भी शामिल है।

.

वह भी जीप से नीचे गिरी और इसी जीप का पहिया उसके पेट से गुजरा, जिसमें उसका पैर फ्रेक्चर हो गया, वहीं शरीर पर कई जगहों पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल बाटू का बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

घायल बाटू कुमारी पिता से बार-बार एक ही बात कहती रही-

पापा, कल(मंगलवार) मेरी अर्द्धवार्षिक परीक्षा का पेपर है। मैं हिंदी का पेपर कैसे दूंगी, पेट दर्द कर रहा है और पैर भी फ्रेक्चर हो गया। पेपर देने के लिए काफी तैयारी की थी। कहीं बेकार नहीं हो जाए।

QuoteImage

हालांकि यह सुनकर पिता अपनी बेटी को समझाते रहे कि वह ठीक हो जाएगी। चिंता मत करो, लेकिन बेटी की हालत देखकर पिता की आंखों में आंसू छलक गए।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती बाटू कुमारी की मां रेशमी देवी।

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती बाटू कुमारी की मां रेशमी देवी।

संडे की छुट्‌टी पर गांव आई थी पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र के कोरवा गांव की रहने वाली बाटू कुमारी 10वीं की स्टूडेंट है। वह बीजापुर में पढ़ती है। वही पर अपने पिता सुरेश कुमार और छोटे भाई अरूण के साथ किराए के मकान में रहती है। वर्तमान में उसकी अर्द्ध वार्षिक परीक्षा चल रही है। मंगलवार को उसकी हिन्दी की परीक्षा है।

वह सोमवार को जीप में बैठकर वापस बीजापुर जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। उसके पिता सुरेश कुमार सफाईकर्मी है और मां रेशमी आशा सहयोगिनी है, जो गांव में ही रहती है।

मां भी इसी जीप में सवार थी, वह भी हुई घायल बाटू कुमारी की मां रेशमी देवी भी इसी जीप में सवार थी। हादसे में वह भी घायल हो गई, जिनका इलाज हॉस्पिटल में जारी है।

हॉस्पिटल में बाटू कुमारी को संभालते हुए उसके पिता सुरेश कुमार।

हॉस्पिटल में बाटू कुमारी को संभालते हुए उसके पिता सुरेश कुमार।

शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे सरपंच पिंटू गरासिया ने बताया कि जीप में सवार सभी लोग पांच बोर सायरा से कुंडाल में किसी गमी (शोक सभा) में शामिल होने जा रहे थे। कुंडाल से 4 किलोमीटर पहले ही हादसा हो गया। घटना की सूचना पर एडीएम शैलेंद्र कुमार और एसडीएम दिनेश विश्नोई मौके पर पहुंचे और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

जीप में क्षमता से ज्यादा सवारी थी बाली थाना अधिकारी पर्वतसिंह भाटी ने बताया- जीप सवार सभी लोग एक शोकसभा में आ रहे थे। जीप बेकाबू होकर खाई में नीचे गिरकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जीप में क्षमता से अधिक सवारियां थी। इसे लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हादसे के बाद खाई में गिरी जीप और उसके पास पड़ा पहिया।

हादसे के बाद खाई में गिरी जीप और उसके पास पड़ा पहिया।

…..

ये खबर भी पढ़ें…

टेम्पो से टकराकर बाइक सवार गिरा, 1-किलोमीटर घसीटता गया, मौत:आटा-साटा में 5 दिन बाद थी भाई-बहन की शादी, अब बहन की शादी भी कैंसिल

चित्तौड़गढ़ के बेगूं में टेम्पो बाइक को 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। (पढ़ें पूरी खबर…)

चित्तौड़गढ़ में बेकाबू स्कॉर्पियो गड्ढे में गिरी, 1 की मौत:बेटे की शादी का कार्ड देने निकले थे; टीचर ने हादसा देख एम्बुलेंस बुलाई

शादी का कार्ड देने जा रहे लोगों की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि SUV का हिस्सा सड़क किनारे बने गड्ढे में फंस गया। इसमें 3 लोग सवार थे जिसमें से 1 की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

खाटूश्यामजी जा रहे लोगों की कार-ट्रक से भिड़ी,4 की मौत:गाड़ी के उड़े परखच्चे, चिपक गए शव; ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

जयपुर में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। रविवार को मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर रतनपुरा के पास एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और शव कार के सामने वाले हिस्से में चिपक गए। आगे की दोनों सीट पूरी तरह से टूट कर गिर गई। कार के अगले हिस्से के अंदर खून बिखर गया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments