फार्म भरवाने के लसिए आई महिलाएं।
खगड़िया जिले के गोगरी नगर परिषद कार्यालय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के फॉर्म भरने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार शाम पांच बजे तक फॉर्म जमा करने के लिए महिलाओं का तांता लगा रहा।
.
नगर परिषद के कर्मियों ने बताया कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर निर्धारित की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को पहली किस्त के रूप में 15 हजार रुपये का ऋण मिलेगा, जिसे बाद में 50 हजार रुपये तक बढ़ाया जा सकेगा।
स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा
यह केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और उनके उद्यमों को बढ़ावा देना है। फॉर्म भरने पहुंची कई महिलाओं ने बताया कि यह योजना उन्हें स्वरोजगार शुरू करने और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।

