Last Updated:
Israel Operation Sindhu: इजरायल से 443 भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था जॉर्डन और मिस्र के रास्ते स्वदेश रवाना हुआ. अब तक कुल 603 भारतीय निकाले गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की निगरानी में ‘ऑपरेशन सिंधु’ चलाया जा रहा…और पढ़ें
भारत इजरायल से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल रहा है. (रॉयटर्स)
हाइलाइट्स
- इजरायल से 443 भारतीयों का दूसरा जत्था रवाना हुआ.
- ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 603 भारतीय निकाले गए.
- प्रधानमंत्री मोदी की निगरानी में ऑपरेशन सिंधु चलाया जा रहा है.
यरुशलम. इजरायल से बाहर निकाले गए 443 भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था सोमवार को 175 और 268 लोगों के दो समूहों में जॉर्डन और मिस्र के रास्ते स्वदेश के लिए रवाना हुए. इसी के साथ युद्धग्रस्त देश से दो दिनों में निकाले गए भारतीयों की कुल संख्या 603 हो गई है. जॉर्डन के लिए 160 लोगों का पहला जत्था रविवार को रवाना हुआ था जहां से वे सोमवार स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:15 बजे विमान में सवार हुए. यह जानकारी विमान पर सवार एक व्यक्ति ने प्रस्थान से पहले ‘पीटीआई’ को दी.
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने निकासी प्रयास के सभी पहलुओं की देखरेख के लिए पिछले सप्ताह सातों दिन 24 घंटे काम करने वाला एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया था. नियंत्रण कक्ष ने बदलती स्थिति के अनुसार सलाह जारी कर, भारतीय नागरिकों को एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करने का निर्देश दिया और पूरे इजरायल में भारतीय नागरिकों की विस्तृत जानकारी जुटाई और हजारों फोन कॉल और ईमेल का जवाब दिया.
सूत्रों ने कहा कि जमीनी हालात पर सरकार का उच्च स्तरीय तंत्र कड़ी नजर रख रहा था जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं जो भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा से जुड़ी वास्तविक और अपडेट जानकारी प्राप्त करने में सक्रिय रूप से शामिल रहे. भारत सरकार ने 19 जून को युद्धग्रस्त इजराइल से घर लौटने के इच्छुक भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन सिंधु’ की घोषणा की थी. इजरायल में 40,000 से अधिक भारतीय नागरिक हैं, जिनमें मुख्य रूप से देखभालकर्ता, निर्माण श्रमिक, छात्र (1,000 से अधिक), पेशेवर और अन्य शामिल हैं.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

