Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुड'मैच्योरिटी चाहिए', विक्की कौशल नहीं, तो कौन निभा सकता है गुरु दत्त...

‘मैच्योरिटी चाहिए’, विक्की कौशल नहीं, तो कौन निभा सकता है गुरु दत्त का रोल? वहीदा रहमान ने बताया नाम


Last Updated:

Waheeda Rehman On Guru Dutt: वहीदा रहमान ने गुरु दत्त की 100वीं बर्थ एनिवर्स पर उनके साथ काम करने की यादें शेयर कीं. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि अगर बायोपिक बनती है, तो कौन एक्टर गुरु दत्त का रोल अच्छे से निभा स…और पढ़ें

आज गुरु दत्त की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है.

हाइलाइट्स

  • वहीदा रहमान ने गुरु दत्त को किया याद.
  • बताया बायोपिक के लिए एक्टर के नाम.
  • आज मनाई गई गुरु दत्त की 100वीं एनिवर्सरी.
नई दिल्ली. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 9 जुलाई यानी आज दिवंगत एक्टर और फिल्ममेकर गुरु दत्त की 100वीं जयंती मनाई जा रही है. इस खास मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने गुरु दत्त के साथ काम करने के अपना अनुभव बताया. गुरु दत्त ने भारतीय सिनेमा को कई कालजयी फिल्में दीं और उन्होंने वहीदा रहमान के शुरुआती करियर को संवारने में भी अहम भूमिका निभाई थी.

एचटी सिटी से बातचीत में वहीदा रहमान ने कहा, ‘यह बहुत अच्छा है कि लोगों को याद है कि उनकी 100वीं जयंती आ रही है. जब मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया था, उस वक्त किसी को नहीं पता था, यहां तक कि उन्हें भी नहीं कि वे इतनी महान क्लासिक फिल्में बनाएंगे. मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं कि मैं उन फिल्मों का हिस्सा रही. आज तक लोग प्यासा और अन्य फिल्मों की बात करते हैं. वह मेरी भी सबसे पसंदीदा फिल्म है.’

सीआईडी और प्यासा में किया काम

वहीदा रहमान ने आगे कहा, ‘मेरी उनके साथ पहली फिल्म सीआईडी थी, उसके बाद प्यासा आई. मैं उनके साथ तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर थी’. पिछले कुछ दिनों से गुरु दत्त की बायोपिक को लेकर चर्चा हो रही है और रिपोर्ट्स है कि विक्की कौशल लीड रोल कर सकते हैं. वहीदा रहमान से पूछा गया कि उनके हिसाब से कौन इस रोल के साथ न्याय कर सकता है.

कौन है बायोपिक के लिए परफेक्ट एक्टर?

जवाब में वहीदा रहमान ने कहा, ‘पंकज त्रिपाठी, नसीरुद्दीन शाह या पंकज कपूर. इन सभी के चेहरे पर और उनके काम में मैच्योरिटी है. आज के बच्चे बहुत जवान हैं और इस किरदार को निभाने के लिए मैच्योरिटी चाहिए. जवान बच्चे नहीं कर सकेंगे.’

एक्टर्स को समझते थे गुरु दत्त

सेट पर बिताए गए कुछ खास पलों को याद करते हुए वहीदा रहमान ने कहा, ‘वह एक एक्टर की समस्याओं को बहुत अच्छे से समझते थे. एक बार मैं एक सीन में चिल्ला नहीं पाई. उन्हें हैरानी हुई और कहा कि 17 साल की लड़की चीख नहीं सकती? मैंने उनसे कहा कि मैं नहीं कर सकती, तो उन्होंने बहुत शांत भाव से सीन ही बदल दिया.’

गुरु दत्त ने बदल दिया था सीन

उन्होंने आगे कहा, ‘एक और बार मुझे सीढ़ियां उतरते हुए डायलॉग बोलना था, लेकिन मुझे दिक्कत हो रही थी. मेरी मां, जो सेट पर मौजूद थीं, उन्होंने उन्हें बताया कि मुझे हल्का अस्थमा है. उन्होंने कहा कि एक डायरेक्टर को ये बातें पता होनी चाहिए और फिर उन्होंने सीन को मेरी सुविधा के अनुसार बदल दिया.’

homeentertainment

विक्की कौशल नहीं, तो कौन निभा सकता है गुरु दत्त का रोल? वहीदा ने बताया नाम



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments