Last Updated:
Waheeda Rehman On Guru Dutt: वहीदा रहमान ने गुरु दत्त की 100वीं बर्थ एनिवर्स पर उनके साथ काम करने की यादें शेयर कीं. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि अगर बायोपिक बनती है, तो कौन एक्टर गुरु दत्त का रोल अच्छे से निभा स…और पढ़ें
आज गुरु दत्त की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है.
हाइलाइट्स
- वहीदा रहमान ने गुरु दत्त को किया याद.
- बताया बायोपिक के लिए एक्टर के नाम.
- आज मनाई गई गुरु दत्त की 100वीं एनिवर्सरी.
एचटी सिटी से बातचीत में वहीदा रहमान ने कहा, ‘यह बहुत अच्छा है कि लोगों को याद है कि उनकी 100वीं जयंती आ रही है. जब मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया था, उस वक्त किसी को नहीं पता था, यहां तक कि उन्हें भी नहीं कि वे इतनी महान क्लासिक फिल्में बनाएंगे. मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानती हूं कि मैं उन फिल्मों का हिस्सा रही. आज तक लोग प्यासा और अन्य फिल्मों की बात करते हैं. वह मेरी भी सबसे पसंदीदा फिल्म है.’
सीआईडी और प्यासा में किया काम
कौन है बायोपिक के लिए परफेक्ट एक्टर?
एक्टर्स को समझते थे गुरु दत्त
सेट पर बिताए गए कुछ खास पलों को याद करते हुए वहीदा रहमान ने कहा, ‘वह एक एक्टर की समस्याओं को बहुत अच्छे से समझते थे. एक बार मैं एक सीन में चिल्ला नहीं पाई. उन्हें हैरानी हुई और कहा कि 17 साल की लड़की चीख नहीं सकती? मैंने उनसे कहा कि मैं नहीं कर सकती, तो उन्होंने बहुत शांत भाव से सीन ही बदल दिया.’
गुरु दत्त ने बदल दिया था सीन
उन्होंने आगे कहा, ‘एक और बार मुझे सीढ़ियां उतरते हुए डायलॉग बोलना था, लेकिन मुझे दिक्कत हो रही थी. मेरी मां, जो सेट पर मौजूद थीं, उन्होंने उन्हें बताया कि मुझे हल्का अस्थमा है. उन्होंने कहा कि एक डायरेक्टर को ये बातें पता होनी चाहिए और फिर उन्होंने सीन को मेरी सुविधा के अनुसार बदल दिया.’