Monday, July 21, 2025
Homeबॉलीवुड60 की उम्र का हीरो, 14 साल छोटी दोस्त से की मन...

60 की उम्र का हीरो, 14 साल छोटी दोस्त से की मन ही मन रचाई तीसरी शादी! नागा चैतन्य संग कर चुका काम


Last Updated:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है. हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि उन्होंने तीसरी बार शादी कर ली है, वो भी बिना किसी धूमधाम के, बस मन ही मन. और हैरानी की बात ये कि उनकी पार्टनर उनसे 14 साल छोटी हैं.

नई दिल्ली.आमिर खान ने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की.वह इन दिनों गौरी स्प्रैट नाम की एक बिजनेसवुमन को डेट कर रहे हैं. गौरी और आमिर पिछले 25 सालों से दोस्त हैं, लेकिन अब उनके रिश्ते ने नया मोड़ ले लिया है.

आमिर ने कहा, ‘हम दोनों एक-दूसरे को लेकर बहुत गंभीर हैं. मैंने मन ही मन उससे शादी कर ली है. अब देखना है कि इसे औपचारिक रूप देना है या नहीं.

गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं और मुंबई में ‘B.Blunt’ नाम से एक सैलून चलाती हैं. उनकी मां रीता स्प्रैट भी पहले एक ब्यूटी सैलून चलाती थीं. गौरी ने लंदन से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी की पढ़ाई की है. फिलहाल वो आमिर की प्रोडक्शन कंपनी में काम कर रही हैं. खास बात ये है कि गौरी का एक 6 साल का बेटा भी है.

आमिर खान की पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी, जो 16 साल चली. उनके दो बच्चे हैं, जुनैद और इरा. 2005 में उन्होंने किरण राव से दूसरी शादी की थी, जो फिल्म ‘लगान’ के सेट पर असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. ये रिश्ता भी 2021 में टूट गया. उनके बेटे का नाम आजाद है.

इंटरव्यू में आमिर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि अगस्त से इस पर काम शुरू करेंगे और इसे एक फिल्म नहीं बल्कि सीरीज़ के रूप में बनाएंगे. सारे एक्टर्स नए होंगे. हालांकि, आमिर खुद कृष्ण या अर्जुन का रोल नहीं निभा रहे हैं.

महाभारत से पहले आमिर कुछ फिल्मों में नजर आएंगे. वह रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में कैमियो करेंगे, जो 14 अगस्त को रिलीज़ होगी. इसके बाद वह लोकेश कनगराज के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म करेंगे, जो 2026 के अंत तक रिलीज़ होगी. इसके अलावा वह दादा साहब फाल्के की बायोपिक में भी नजर आएंगे, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी करेंगे.

Bollywood Celebs Phobias, Bollywood Celebs fears, Deepika Padukone, ranbir Kapoor, Salman Khan, Shah rukh Khan, alia bhatt, arjun kapoor, बॉलीवुड सितारे, बॉलीवुड स्टार्स, बॉलीवुड स्टार्स फोबिया, बॉलीवुड सितारों का डर, बॉलीवुड सेलेब्स, सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर

आमिर और साउथ स्टार नागा चैतन्य फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में साथ नजर आए थे. अब फिर से दोनों किसी प्रोजेक्ट में साथ आने वाले हैं. दोनों की दोस्ती अब ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों में मजबूत हो गई है.

aamir khan

अब देखना ये होगा कि आमिर और गौरी की ये तीसरी शादी कब औपचारिक रूप लेती है. क्या आमिर एक बार फिर सबको चौंकाने वाले हैं?

homeentertainment

60 की उम्र का हीरो, 14 साल छोटी दोस्त से की मन ही मन रचाई तीसरी शादी!



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments