Last Updated:
अमिताभ बच्चन और आमिर खान की हीरोइन के रूप में चमकने वाली ये एक्ट्रेस 25 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कह गई था, जो बॉलीवुड के लिए किसी झटके से कम नहीं था.
नई दिल्ली. 300 करोड़ की कमाई वाली फिल्म की अभिनेत्री. बॉलीवुड सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन और आमिर खान के साथ महत्वपूर्ण किरदारों में अभिनय किया. कम समय में ही इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड दर्शकों का दिल जीत लिया. हालांकि, उम्मीद थी कि वह फिल्म इंडस्ट्री में शीर्ष हीरोइन बनेगी, लेकिन 25 साल की उम्र में उसने करियर खत्म कर लिया. 6 पन्नों की चिट्ठी लिखकर वो इस दुनिया को अलविदा कह गई. इस खबर ने इंडस्ट्री को हैरान और परेशान कर दिया था. फोटो साभार-@IMDb

ये कोई और नहीं, अभिनेत्री जिया खान हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में चमकते हुए अपने करियर और जीवन को खत्म कर लिया. न्यूयॉर्क सिटी, अमेरिका में जन्मी जिया खान ने 2007 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. प्रसिद्ध निर्देशक राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘निशब्द’ में अमिताभ बच्चन के साथ डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से बड़ी प्रतिक्रिया मिली. फोटो साभार-@IMDb

2008 में, आमिर खान के साथ ‘गजनी’ के हिंदी रीमेक में नयनतारा का किरदार निभाया और सबका ध्यान खींचा. इन तीनों फिल्मों की कुल कमाई 300 करोड़ रुपये से अधिक थी.

उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड, अभिनेता सूरज पंचोली पर धोखा देने, मारपीट करने और गर्भपात के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया. उनके घर से 6 पन्नों का एक पत्र भी मिला. जिया के हाथ से लिखे पत्र में बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाया गया. फोटो साभार-@IMDb

जिया की मौत के बाद ने बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया और पुलिस जांच के अधीन रखा गया. अगले महीने जमानत मिली. इस मामले में, जिया खान की मां राबिया खान ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या की गई.

उन्होंने केस को सीबीआई को सौंपने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेशानुसार, 2014 जुलाई में केस को महाराष्ट्र पुलिस से सीबीआई को सौंपा गया. इसके बाद, 2015 में सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में, भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप सूरज पर लगाया गया. फोटो साभार-@IMDb

दस साल की जांच के बाद 2023 में जांच का अंतिम चरण पूरा हुआ. सीबीआई कोर्ट ने अभिनेता सूरज पंचोली को निर्दोष करार दिया. सबूतों की कमी के कारण सीबीआई कोर्ट ने सूरज पंचोली को मामले से बरी कर दिया. दस साल से बॉलीवुड को हिला देने वाला यह मामला समाप्त हो गया.