Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुडवो हुस्न की मल्लिका, जो बनी राजेश खन्ना की 'तकदीर'... साथ में...

वो हुस्न की मल्लिका, जो बनी राजेश खन्ना की ‘तकदीर’… साथ में दी ऐसी ब्लॉकबस्टर कि 3 महीने तक हाउसफुल रहे थिएटर


Last Updated:

राजेश खन्ना की फिल्म ‘आराधना’ ने हिंदी सिनेमा में इतिहास रचा. 1969 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 100 दिनों तक थिएटर में सफलता पाई. राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया.

हाइलाइट्स

  • राजेश खन्ना की फिल्म ‘आराधना’ ने 100 दिनों तक थिएटर में सफलता पाई.
  • राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया.
  • ‘आराधना’ का तेलुगू और तमिल में रीमेक बना और ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
अगर हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार की बात करें तो वो यकीनन राजेश खन्ना हैं. जिन्होंने बैक टू बैक कई फिल्में हिट दीं और पहले सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया था. लेकिन क्या आप पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में जानते हो, जिसने उन्हें काका से आका बना दिया था. जी हां, राजेश खन्ना के दौर में ये कहावत खूब आम थी नीचे काका ऊपर आका. तो चलिए हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म से रूबरू करवाते हैं जो 100 दिनों तक थिएटर में सफलतापूर्वक चलती रही थी और इसे देने वाले कोई और नहीं राजेश खन्ना ही थे.

ये फिल्म थी ‘आराधना’. जिसमें राजेश खन्ना के लिए लकी चार्म साबित हुई थीं शर्मिला टैगोर. बला की खूबसूरत एक्ट्रेस शर्मिला ने इस फिल्म में ऐसी दमदार अदाकारी दिखाई थी कि लोगों को खूब पसंद आई थी. राजेश खन्ना और शर्मिला दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी और ‘आराधना’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

राजेश खन्ना की फिल्म ने रचा इतिहास
‘आराधना’ ही राजेश खन्ना की वो फिल्म थी जिसे लोगों ने इतना प्यार दिया कि ये 3 महीने तक थिएटर से उतरी नहीं थी. आईएमडीबी के मुताबिक, ये हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी जो 100 दिनों तक चली थी. उस समय एक दिन में इसके चार शोज होते थे और सब के सब हाउसफुल थे. इतना ही नहीं, फिल्म 3 साल तक साउथ में चलती रही थी. साल 1946 में आई फिल्म टू ईच हिज ऑन पर आधारित ‘आराधना’ के गाने भी खूब पॉपुलर थे जिसमें काका और शर्मिला छा गए थे. एक गाना था, ‘मेरे सपनों की रानी.’

साउथ में भी बना रीमेक
1969 में आई ‘आराधना’ के लिए राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म का जादू इस कद्र था कि साउथ भी इसके आगे नतमस्तक हुआ. तेलुगू और तमिल में ‘आराधना’ का रीमेक बना और वहां भी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर बनी.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

homeentertainment

वो खूबसूरत एक्ट्रेस, जो बनी राजेश खन्ना की ‘तकदीर’, साथ में दी थी ब्लॉकबस्टर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments