Last Updated:
राजेश खन्ना की फिल्म ‘आराधना’ ने हिंदी सिनेमा में इतिहास रचा. 1969 में रिलीज हुई इस फिल्म ने 100 दिनों तक थिएटर में सफलता पाई. राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया.
हाइलाइट्स
- राजेश खन्ना की फिल्म ‘आराधना’ ने 100 दिनों तक थिएटर में सफलता पाई.
- राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया.
- ‘आराधना’ का तेलुगू और तमिल में रीमेक बना और ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
ये फिल्म थी ‘आराधना’. जिसमें राजेश खन्ना के लिए लकी चार्म साबित हुई थीं शर्मिला टैगोर. बला की खूबसूरत एक्ट्रेस शर्मिला ने इस फिल्म में ऐसी दमदार अदाकारी दिखाई थी कि लोगों को खूब पसंद आई थी. राजेश खन्ना और शर्मिला दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी और ‘आराधना’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
‘आराधना’ ही राजेश खन्ना की वो फिल्म थी जिसे लोगों ने इतना प्यार दिया कि ये 3 महीने तक थिएटर से उतरी नहीं थी. आईएमडीबी के मुताबिक, ये हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी जो 100 दिनों तक चली थी. उस समय एक दिन में इसके चार शोज होते थे और सब के सब हाउसफुल थे. इतना ही नहीं, फिल्म 3 साल तक साउथ में चलती रही थी. साल 1946 में आई फिल्म टू ईच हिज ऑन पर आधारित ‘आराधना’ के गाने भी खूब पॉपुलर थे जिसमें काका और शर्मिला छा गए थे. एक गाना था, ‘मेरे सपनों की रानी.’
साउथ में भी बना रीमेक
1969 में आई ‘आराधना’ के लिए राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. फिल्म का जादू इस कद्र था कि साउथ भी इसके आगे नतमस्तक हुआ. तेलुगू और तमिल में ‘आराधना’ का रीमेक बना और वहां भी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर बनी.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें