Last Updated:
Ronit Roy Security Agency: रोनित रॉय ने कोविड महामारी के वक्त को याद किया. उन्होंने खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन, करण जौहर और अक्षय कुमार ने उनकी सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखा था.
रोनित रॉय ने बताया मुश्किल वक्त में इंडस्ट्री के 3 लोगों ने दिया था साथ.
हाइलाइट्स
- आमिर खान ने हायर कर लिए कर्मचारी.
- सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं रोनित रॉय.
- मुश्किल वक्त ने तीन लोगों ने नहीं छोड़ा था साथ.
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में जब पूछा गया कि क्या वह आज भी अपनी उस पहली टीम के साथ काम करते हैं, तो रोनित ने हंसते हुए कहा, ‘जिन स्टार्स के साथ थे, उन्हीं के साथ हैं. पर मैंने दहेज में दे दिए उनको, या दहेज में ले गए वो.’ रोनित ने कोविड महामारी के बारे में भी बात की, जब पूरी दुनिया ठहर सी गई थी और कई सेलिब्रिटीज ने सिक्योरिटी सर्विसेज लेना बंद कर दिया था. इसके चलते उनकी कंपनी घाटे में चली गई थी.
करण-अक्षय और बिग बी ने दिया साथ
रोनित रॉय ने इन तीन लोगों का जताया आभार
उन्होंने कहा, ‘कोविड के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था, इसलिए यह किसी की गलती नहीं थी. जिन्होंने यह तय किया कि वे महामारी के खत्म होने का इंतजार करेंगे, वे भी गलत नहीं थे, क्योंकि यह समय बहुत अनिश्चित था. मैं इन तीनों का बहुत आभारी हूं. उन्होंने मेरी 30-35 प्रतिशत वर्कफोर्स का ख्याल रखा. बाकी को हमने किसी तरह संभाला.’