Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुडआमिर खान की सुरक्षा करते हैं रोनित रॉय की एजेंसी के कर्मचारी,...

आमिर खान की सुरक्षा करते हैं रोनित रॉय की एजेंसी के कर्मचारी, एक्टर बोले- ‘दहेज में ले गए वो’


Last Updated:

Ronit Roy Security Agency: रोनित रॉय ने कोविड महामारी के वक्त को याद किया. उन्होंने खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन, करण जौहर और अक्षय कुमार ने उनकी सिक्योरिटी एजेंसी के कर्मचारियों को भुगतान करना जारी रखा था.

रोनित रॉय ने बताया मुश्किल वक्त में इंडस्ट्री के 3 लोगों ने दिया था साथ.

हाइलाइट्स

  • आमिर खान ने हायर कर लिए कर्मचारी.
  • सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं रोनित रॉय.
  • मुश्किल वक्त ने तीन लोगों ने नहीं छोड़ा था साथ.
नई दिल्ली. रोनित रॉय कमाल के एक्टर ही नहीं, बल्कि सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक भी हैं. उन्होंने पहले बैच के 12 कर्मचारियों को खुद ट्रेनिंग दी है. हाल ही में रोनित ने बताया कि वे 12 लोग आज अपनी-अपनी टीम चला रहे हैं. हालांकि, कोविड महामारी के समय जब कई सितारों ने उनकी सेवाएं लेना बंद कर दी थीं, तब भी केवल 3 सितारों ने उन्हें भुगतान करना जारी रखा. उनके नाम हैं अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और करण जौहर.

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में जब पूछा गया कि क्या वह आज भी अपनी उस पहली टीम के साथ काम करते हैं, तो रोनित ने हंसते हुए कहा, ‘जिन स्टार्स के साथ थे, उन्हीं के साथ हैं. पर मैंने दहेज में दे दिए उनको, या दहेज में ले गए वो.’ रोनित ने कोविड महामारी के बारे में भी बात की, जब पूरी दुनिया ठहर सी गई थी और कई सेलिब्रिटीज ने सिक्योरिटी सर्विसेज लेना बंद कर दिया था. इसके चलते उनकी कंपनी घाटे में चली गई थी.

करण-अक्षय और बिग बी ने दिया साथ

रोनित रॉय ने खुलकर बताया कि अमिताभ बच्चन, करण जौहर और अक्षय कुमार ने महामारी के दौरान भी भुगतान करना जारी रखा, हालांकि, उन्हें ऐसा करने की कोई बाध्यता नहीं थी. उन्होंने कहा, ‘लगभग तुरंत ही सभी ने अपनी सेवाएं बंद कर दीं. केवल तीन लोग थे, जिन्होंने सेवाएं बंद नहीं कीं. उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं, हम भुगतान करते रहेंगे. अमिताभ बच्चन, करण जौहर और अक्षय कुमार. उन्होंने पूरे कोविड के दौरान भुगतान किया.’

रोनित रॉय ने इन तीन लोगों का जताया आभार

उन्होंने कहा, ‘कोविड के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था, इसलिए यह किसी की गलती नहीं थी. जिन्होंने यह तय किया कि वे महामारी के खत्म होने का इंतजार करेंगे, वे भी गलत नहीं थे, क्योंकि यह समय बहुत अनिश्चित था. मैं इन तीनों का बहुत आभारी हूं. उन्होंने मेरी 30-35 प्रतिशत वर्कफोर्स का ख्याल रखा. बाकी को हमने किसी तरह संभाला.’

homeentertainment

आमिर की सुरक्षा करते हैं रोनित की एजेंसी के कर्मचारी, बोले- ‘दहेज में ल गए वो’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments