Last Updated:
Kargil Hero Captain Neikezhakuo: कैप्टन नीकेझाकू केंगुरीज ने गोली लगने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और पाकिस्तानी सेना के बंकर की ओर लगातार बढ़ते रहे. उन्होंने तब तक लड़ना नहीं छोड़ा, जब तक कि बंकर पूरी तरह नष्ट …और पढ़ें
कैप्टन नीकेझाकू केंगुरीज कारगिल की जंग में शहीद हो गए थे.
हाइलाइट्स
- कैप्टन नीकेझाकू ने 12 दिसंबर 1998 को भारतीय सेना में शामिल हुए.
- सेना में आने से पहले नीकेझाकू 1994 से 1997 तक एक स्कूल में शिक्षक रहे.
- नीकेझाकू का जन्म नागालैंड के कोहिमा जिले के नेरहेमा गांव में हुआ था.
नीकेझाकू ने जलूकी के सेंट जेवियर स्कूल से पढ़ाई की और कोहिमा साइंस कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. 1994 से 1997 तक वे एक स्कूल में शिक्षक रहे, लेकिन देशसेवा का जुनून उन्हें 12 दिसंबर 1998 को भारतीय सेना में ले आया. उन्हें सेना सेवा कोर (एसीएस) में अधिकारी नियुक्त किया गया. कुछ महीने बाद वे राजपूताना राइफल्स के साथ अटैच हुए और जल्द ही कारगिल युद्ध के दौरान दुश्मनों से लोहा लेने के लिए तोलोलिंग भेजी गई टुकड़ी के कमांडर बनाए गए.
स्थिति गंभीर थी, लेकिन पीछे हटना उनके स्वभाव में नहीं था. उन्होंने रस्सी की मदद से बर्फीली चट्टानों पर चढ़ाई जारी रखी. 16000 फीट की ऊंचाई, ठंडी हवा और -10 डिग्री सेल्सियस का तापमान भी मनोबल कम नहीं हुआ. जूते फिसल रहे थे, इसलिए उन्होंने नंगे पांव चढ़ाई की. रस्सी के सहारे उन्होंने खुद को ऊपर खींचा और आरपीजी से दुश्मन के बंकर पर हमला किया. नजदीक आते पाकिस्तानी सैनिकों से उन्होंने राइफल्स और चाकुओं से मुकाबला किया. जब तक बंकर पूरी तरह नष्ट नहीं हो गया, वे लड़ते रहे.
आज भी ‘नींबू साहब’ यानी नीकेझाकू केंगुरीज की कहानी देशभक्ति, साहस और बलिदान की एक अमिट मिसाल है. उनका जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा है और उनके जज्बे को कभी भुलाया नहीं जा सकता. कैप्टन नीकेझाकू केंगुरीज को मरणोपरांत भारत के दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार ‘महावीर चक्र’ से सम्मानित किया गया. वे सेना सेवा कोर के पहले और एकमात्र अधिकारी हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें