Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशसोनम-राज को फ्लैट देने वाले कांट्रेक्टर शिलोम को जमानत: शिलांग जेल...

सोनम-राज को फ्लैट देने वाले कांट्रेक्टर शिलोम को जमानत: शिलांग जेल में 15 दिन से ज्यादा समय से बंद था, बैग और सबूत छिपाने के मामले में आरोपी है – Indore News



लोकेंद्र के कहने पर शिलोम जेम्स ने गार्ड के साथ मिलकर खाली प्लॉट पर सोनम का बैग जलाया था।

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी बने शिलोम जेम्स को शुक्रवार को शिलॉन्ग कोर्ट से जमानत मिल गई। करीब 15 दिन से ज्यादा समय से शिलांग जेल में बंद था। उसके साथ बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र तोमर और बलवीर को भी आरोपी बनाया था। हालांकि, शिलोम को जमान

.

शिलॉन्ग कोर्ट ने शिलोम जेम्स को जमानत दे दी। उसे शिलाॅन्ग पुलिस ने राजा की हत्या के बाद सोनम और राज व उसके साथियों को कमरा किराए पर देने के साथ ही साेनम का बैग छिपाने ओर सबूत छिपाने के मामले में आरोपी बनाया था। उसके बताने के बाद लोकेंद्र और बलवीर भी इसमें आरोपी बने थे। शिलॉन्ग ले जाने के बाद फिर लाए थे

शिलोम जेम्स को पहले पुलिस सबूत छिपाने को लेकर अपने साथ लेकर गई थी। लेकिन, इसके बाद दूसरी बार इंदौर आकर पिस्टल और लैपटाप सहित रुपए जब्त किए थे। शिलॉन्ग पुलिस इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ रतलाम उसके ससुराल भी लेकर पहुंची थी। यहां उसने सोनम की ज्वेलरी छिपाई थी।

भाईयों को नहीं जानकारी इस मामले में राजा रघुवंशी के भाई सचिन ओर विपिन को जानकारी नही है। मीडिया से जानकारी लगने के बाद उन्होंने अपने वकील से संपर्क किया।

इस मामले में अपने वकील से जानकारी ले रहे हैं कि किस तरह से इतनी जल्दी शिलोम को जमानत मिल गई। जबकि उस पर सबूत मिटाने जैसे गंभीर आरोप लगे थे।

इस मामले में लोकेंद्र और बलवीर को पहले ही जमानत मिल चुकी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments