Last Updated:
अनिल कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 2001 में एक ऐसी फिल्म में उन्होंने काम किया था, जिसमें उन्होंने खुद रोल मांगकर काम किया था. फिल्म में जब-जब अनिल की एंट्री हुई थिएटर तालियों से गड़गड़ा उठते थे.
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर को इंडस्ट्री में उनके दमदार अभिनय और जिंदादिली के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘नायक: द रियल हीरो’ में उन्होंने खुद जाकर फिल्म का रोल मांगा था?

एस. शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए अनिल कपूर ने बाकी हीरो की तरह इंतजार नहीं किया, बल्कि खुद निर्माता-निर्देशक से मिलकर अपनी इच्छा जाहिर की थी कि वे इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं.

फिल्म में अनिल कपूर के अलावा रानी मुखर्जी, पूजा बत्रा, परेश रावल और अमरीश पुरी अहम भूमिका में नजर आए थे. ‘नायक’ को रिलीज हुए 24 साल हो गए हैं. मीडिया और राजनीति पर आधारित इस फिल्म की कहानी आज भी याद की जाती है.

निल कपूर के फिल्मी करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक ‘नायक’ है. ये एक ऐसी फिल्म में जिसमें संयोग से फिल्म का नायक एक दिन का मुख्यमंत्री बन जाता है और एक दिन के अंदर ऐसे शानदार फैसले लेता है कि करप्शन से त्रस्त जनता प्रभावित होकर देश का मुख्यमंत्री बनाने की मांग करती है.

बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म का आइडिया पहले से ही साउथ में ब्लॉकबस्टर साबित हो चुका था. तमिल में बनी ‘मुदलवन’ नाम की फिल्म में यही कहानी थी, जिसमें एक आम आदमी को 1 दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाता है. इस फिल्म को एस. शंकर ने ही निर्देशित किया था और उसमें हीरो की भूमिका निभाई थी अरुण विजय ने.

जब इस फिल्म के हिंदी रीमेक बनने की चर्चा हुई, तो एस. शंकर किसी सुपरस्टार की तलाश में थे जो इस किरदार को पूरे दमखम के साथ निभा सके. अनिल कपूर को जब इस फिल्म की कहानी के बारे में पता चला तो वो खुद शंकर से मिलने पहुंच गए और उन्हें रोल के लिए अप्रोच किया.

अनिल कपूर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था, ‘मैंने खुद शंकर सर से मिलकर कहा था कि मैं ये फिल्म करना चाहता हूं. मैंने उन्हें बताया कि ये रोल मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इसे पूरी ईमानदारी से निभाना चाहता हूं. शंकर शुरू में थोड़ा हैरान हुए क्योंकि उस दौर के बड़े स्टार्स खुद प्रोजेक्ट्स के लिए कम ही अप्रोच करते थे. लेकिन अनिल की लगन और पैशन ने उन्हें ये यकीन दिला दिया कि शिवाजी राव का किरदार वही निभा सकते हैं.

बता दें कि ‘नायक’ रिलीज हुई थी तब उसे बॉक्स ऑफिस पर इतनी सफलता नहीं मिली थी. फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई थी. लेकिन बाद में इस फिल्म की कहानी के अलावा एक्टर्स के शानदार अभिनय की वजह से कल्ट फिल्मों में गिनी जाने लगी.