Thursday, July 24, 2025
HomeबॉलीवुडSaiyaara Box Office Live: 'सैयारा' देख लोग नहीं छिपा पा रहे इमोशंस,...

Saiyaara Box Office Live: ‘सैयारा’ देख लोग नहीं छिपा पा रहे इमोशंस, सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी


Live now

Last Updated:

‘सैयारा’दिन प्रतिदिन न सिर्फ कमाई के मामले में मेकर्स का दिल जीत रही है, बल्कि लोगों की फेवरेट फिल्म भी बनती जा रही है. फिल्म को लेकर लोग थिएटर में ही अपनी इमोशंस बयां कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तो फिल्म को ले…और पढ़ें

कमाई से मेकर्स भी हैं हैरान

नई दिल्ली. यशराज बैनर तले बनी ‘सैयारा’ में अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही अपना जलवा दिखा दिया है. अब फिल्म 100 करोड़ के पार जा चुकी है.मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ को देख लोग इनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रह हैं. लोग दोनों की एक्टिंग और फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

Saiyaara live Update: सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही Saiyaara

सोशल मीडिया पर सैयारा का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. अब तक थिएटर में दर्शकों के बेहोश होने की खबरें भी सामने आई हैं. इंस्टाग्राम और X जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रिएक्शन वीडियो, रोते-बिलखते फैंस और चिल्लाने वाले क्लिप्स ने जमकर वायरल हो रहे हैं.

Saiyaara live Update: दिलों पर राज कर रही फिल्म, अब तक कमाई में नहीं कोई गिरावट

गौरतलब है कि अब यानी खबर लिखे जाने तक बुधवार की सुबह फिल्म सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 133 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और भी बढ़ता नजर आ सकता है.ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि सैयारा बेहतरीन तरीके के लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.

Saiyaara live Update: 1 फैंस ने तो IV ड्रिप के साथ देखी थी फिल्म, वायरल वीडियो ने बयां की थी दीवानगी

रेडिट पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक सिनेमा हॉल में हाथ में आईवी ड्रिप लगे हुए “सैय्यारा” देखी थी. स्क्रीनिंग के दौरान भावुक दिख रहा यह फैंस ने अपने दोस्तों से घिरा हुआ, बगल में रखे सलाइन स्टैंड को पकड़े हुए फिल्म देख रहा है. यह सीन कई फिल्म देखने वालों ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Saiyaara live Update: सैयारा के लिए शुभ रहा मंगल, 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर आया कमाई का सैलाब

फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हुए आगे की तरफ बढ़ रही है. वीक डे में भी इसकी धुआंधार कमाई में किसी भी तरह की गिरावट नजर नहीं आ रही है. रिलीज के 5वें दिन अहान पांडे (Ahaan Panday) स्टारर सैयारा का बिजनेस और भी शानदार रहा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के पांचवे दिन इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ के आस-पास अनुमानित कारोबार कर लिया है, जो सोमवार की तुलना में काफी ज्यादा है.

Saiyaara live Update: मंगलवार को भी ‘सैयारा’ ने मचाया गदर, कमाए इतने करोड़, क्या तोड़ पाएगी ये बड़ा रिकॉर्ड

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ लोगों का दिल जीत रही है. विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 600 करोड़ कमा कर रिकॉर्ड बना दिया.  ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि ‘सैयारा’ इसके करीब पहुंचेगी या नहीं. फिल्म ने मंगलवार को जबरदस्त कलेक्शन किया है.

Saiyaara live Update सैयारा मूवी बॉक्स ऑफिस पर लगातार सक्सेस की सीढ़ी चढ़ रही है

Saiyaara live Update : सैयारा जिस तरह से लोगों का दिल जीत रही है, उससे मेकर्स के साथ-साथ अहान पांडे  इसके म्यूजिक को भी ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है. मोहित सूरी के डायरेक्शन और अहान पांडे, अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म की कामयाबी की एक बड़ी वजह इसके सोलफुल गाने हैं. सभी गाने लोगों को पसंद आ रहे हैं, लेकिन सैयारा का टाइटल ट्रैक लोगों पर अलग ही छाप छोड़ रहा है. अगर आपके जहन में भी गाना घूम रहा है, तो जान लीजिए इस आवाज के पीछे कौन है.

homeentertainment

Saiyaara Box Office Live: ‘सैयारा’ देख लोग नहीं छिपा पा रहे इमोशंस



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments