Last Updated:
जावेद अख्तर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखी हैं. उन्होंने कई एक्टर को सुपरस्टार बनाया है. लेकिन मोहम्मद रफी के साथ काम न कर पाने का मलाल उन्हें ताउम्र रहेगा.
जावेद अख्तर का वायरल हो रहा बयान गीतकार और पद्मश्री सम्मान से नवाजे गए जावेद अख्तर और वेटरन एक्टर जितेंद्र इस इवेंट में खास मेहमान के तौर पर आए थे. यहां जावेद अख्तर ने कहा कि उनका एक सपना अधूरा रह गया . रफी साहब के लिए गीत लिखना.
ये हैं जावेद अख्तर के पसंदीदा गीत
इस इवेंट में मीडिया से बातचीत में जावेद अख्तर ने कहा, ‘एक सभ्य समाज हमेशा कलाकारों को याद करता है और उन्हें सम्मान देता है. रफी साहब की आवाज तो पहले ही लोगों के दिलों में बस चुकी है और आज भी उसे वही प्यार और पहचान मिल रही है. मुझे इस बात की खुशी है.जब उनसे उनके पसंदीदा रफी गीतों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रफी साहब के सारे गाने ही उनके पसंदीदा हैं, लेकिन अगर चुनना पड़े तो जाग दिल-ए-दीवाना, मेरी दुनिया में तुम आई, साथी ना कोई मंजिल और हुई शाम उनका ख्याल आ गया उनके बेहद करीब हैं.
ताउम्र रहा मलाल
बता दें कि वहीं अभिनेता जितेंद्र ने भी रफी साहब को याद करते हुए कहा, ‘एक वक्त था जब इंडस्ट्री में सिर्फ 4-5 गायक ही हुआ करते थे. अब देश में इतनी प्रतिभा है कि हर दूसरे दिन कोई नया गायक सामने आ जाता है. लेकिन लता जी, आशा जी, रफी साहब और किशोर दा का जादू फिर से वापस लाना नामुमकिन है.’

