Monday, November 3, 2025
Homeदेशपश्चिम बंगाल में पुजारी के बेटे की हत्या, अमित मालवीय बोले -...

पश्चिम बंगाल में पुजारी के बेटे की हत्या, अमित मालवीय बोले – ममता बनर्जी के राज में हिंदू बिल्कुल सेफ नहीं


Last Updated:

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के कामारपुकुर में रामकृष्ण मिशन के पुजारी तारक घोषाल के बेटे रामचंद्र घोषाल की हत्या पर भाजपा ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

अमित मालवीय ने ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में एक पुजारी के बेटे की हत्या के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासन में न कोई सुरक्षित है और न ही कानून का डर बचा है. अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है, खासकर हिंदू तो बिल्कुल नहीं. कामारपुकुर स्थित रामकृष्ण मिशन के रघुबीर मंदिर के मुख्य पुजारी तारक घोषाल के बेटे रामचंद्र घोषाल की पुलिस चौकी के पास ही सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.”

मालवीय ने बताया कि मृतक रामचंद्र घोषाल श्री रामकृष्ण देव के ननिहाल पक्ष के वंशज थे और एक अत्यंत पूजनीय आध्यात्मिक परंपरा से जुड़े परिवार से आते थे. उन्होंने कहा कि कामारपुकुर जैसे धार्मिक स्थल पर यह अमानवीय घटना पूरे राज्य के लिए शर्मनाक है. आज पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है.

भाजपा नेता ने आगे कहा कि हत्या मंदिर से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है, जहां उस समय एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता जगबन्धु घोष के नेतृत्व में एक उत्सव आयोजित किया जा रहा था. मालवीय ने आरोप लगाया कि घटना के वक्त स्थानीय पुलिस पोस्ट नजदीक थी, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. यह साफ दिखाता है कि बंगाल में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है.

उन्होंने सवाल उठाया कि जब इतना भयावह अपराध रामकृष्ण मिशन जैसे विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल के पास, पुलिस की मौजूदगी में हो सकता है, तो बाकी राज्य में आम लोगों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है?

पश्चिम बंगाल भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “श्री रामकृष्ण परमहंस की मां के परिवार के वंशज की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. कामारपुकुर स्थित रामकृष्ण मंदिर के पुजारी के बेटे रामचंद्र घोषाल की रामकृष्ण मंदिर से बमुश्किल 200 मीटर की दूरी पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जिस उत्सव में यह घटना हुई, उसके आयोजक तृणमूल कांग्रेस नेता जगबंधु घोष थे. ऐसा करने वाले लोग सभी तृणमूल समर्थक थे. पुलिस मंत्री ममता पुलिस स्टेशन के इतने पास हिंदुओं और उनके परिवारों की सुरक्षा नहीं कर सकतीं.”

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

बंगाल में पुजारी के बेटे की हत्या, मालवीय बोले- ममता के राज में हिंदू सेफ नहीं



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments