Sunday, July 20, 2025
Homeदेशथरूर जा रहे कांग्रेस से दूर, खुद बोले- सरकार की तरफ बढ़ा...

थरूर जा रहे कांग्रेस से दूर, खुद बोले- सरकार की तरफ बढ़ा दिए कदम, मायने समझिए


Agency:एजेंसियां

Last Updated:

Shashi Tharoor News: शशि थरूर ने इशारों-इशारों में कहा कि भारत की राजनीति अब करिश्माई और केंद्रीकृत नेतृत्व की ओर बढ़ चुकी है. कांग्रेस की सोच पुरानी पड़ चुकी है और वे भी बदलाव के साथ चल रहे हैं.

शशि थरूर के ताजा बयान से कांग्रेस में हड़कंप मच गया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • शशि थरूर ने कहा- अब करिश्माई और केंद्रीकृत नेतृत्व की जरूरत.
  • कांग्रेस में उनके बयान से बेचैनी, बीजेपी ने किया स्वागत.
  • मणिकम टैगोर बोले- जो बीजेपी की भाषा बोले, वह तोता बन जाता है.
नई दिल्ली: शशि थरूर का नाम अक्सर कांग्रेस के ‘विद्रोही मगर विद्वान’ नेता के तौर पर लिया जाता है. लेकिन इस बार जो उन्होंने कहा है, वो सिर्फ चर्चा नहीं बल्कि पार्टी के भीतर मंथन और बेचैनी की वजह बन गया है. थरूर ने साफ कहा है कि देश की राजनीति कांग्रेस की वामपंथी-मध्यमार्गी सोच से निकलकर अब एक अधिक ‘मस्कुलर नेशनलिस्ट’ दिशा में जा चुकी है जहां करिश्माई और केंद्रीकृत नेतृत्व की मांग है.

यह कोई साधारण विश्लेषण नहीं बल्कि थरूर का संकेत है कि वे खुद भी इस बदलाव को स्वीकारते हैं और उसकी ओर ‘कदम बढ़ा चुके हैं’. उन्होंने न तो बीजेपी का नाम लिया और न ही मोदी का. लेकिन जो बात छिपाई गई वह शब्दों के चुनाव से खुद-ब-खुद जाहिर हो गई.
कांग्रेस के भीतर घमासान शुरू
बिना नाम लिए कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने उन पर निशाना साधते हुए कहा, “जब कोई बीजेपी की भाषा दोहराने लगे, तो परिंदा तोता बन जाता है.” दिलचस्प बात यह है कि पिछले महीने यही ‘तोता’ वाला तंज थरूर ने खुद कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर पलटवार करते हुए इस्तेमाल किया था.

बीजेपी की ताली, कांग्रेस की चुप्पी
BJP ने थरूर के बयान को “50 साल बाद कांग्रेस की आंख खुलना” बताया. प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस अगर थरूर के विचारों से असहमत है तो इसका मतलब वो आज भी इमरजेंसी की मानसिकता में जी रही है. उन्होंने यह भी कहा कि “अब अगर कांग्रेस अपने ही सांसद के सच बोलने पर बुरा मान रही है तो यह ‘अंदरूनी तानाशाही’ है.”
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, एक बार फिर शशि थरूर ने कांग्रेस को आईना दिखाया है. थरूर ने माना है पहले कांग्रेस की नीति लेफ्ट की नीति होती थी. कांग्रेस राष्ट्र हित को नहीं परिवार हित और वोट बैंक हित को आगे रखती थी.

क्या थरूर नया रास्ता तलाश रहे हैं?
राजनीतिक गलियारों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या शशि थरूर सच में कांग्रेस से दूर हो रहे हैं? क्या वह भाजपा में जाएंगे? या फिर वह कांग्रेस के भीतर एक ‘सोच का विद्रोह’ शुरू कर रहे हैं? थरूर ने न तो पार्टी छोड़ी है और न ही भविष्य को लेकर कुछ कहा है लेकिन उनके बयानों की लकीरें अब पार्टी की मुख्यधारा से मेल नहीं खा रहीं.

कुल मिलाकर थरूर का यह बयान सिर्फ एक इंटरव्यू नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए एक ‘रेड अलर्ट’ है. पार्टी को तय करना होगा कि वह शशि थरूर जैसे नेताओं की सोच को जगह देगी या फिर उन्हें एक और ‘भूले-बिसरे नेता’ की कतार में खड़ा कर देगी.

authorimg

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें

homenation

थरूर जा रहे कांग्रेस से दूर, खुद बोले- सरकार की तरफ बढ़ा दिए कदम, मायने समझिए



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments