आशीष कुमार श्रीवास्तव | रायबरेली1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रायबरेली में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दीपक त्रिपाठी के पैर में गोली लगी है। अन्य दो बदमाशों की पहचान कन्हैय्या और राकेश यादव के रूप में हुई है।

ये तीनों बदमाश 7 जुलाई को डलमऊ थाना क्षेत्र के घुरवारा में एक महिला का पर्स छीनकर फरार हुए थे। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश किसी अन्य वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। देर रात गौतमन का पुरवा में वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीनों बदमाश दिखाई दिए।

पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दीपक त्रिपाठी घायल हुआ। पुलिस ने बदमाशों से अवैध तमंचा, लूटा गया पर्स और नगदी बरामद की है। पर्स में 5,820 रुपए का दवा का पर्चा और चाबियों का गुच्छा था। घायल बदमाश को सीएससी डलमऊ में भर्ती कराया गया है। अन्य दो से पूछताछ जारी है।